ब्लॉग पर ट्राफिक कैसे बढ़ाये
Blog ki Traffic बढ़ाना सबसे ज्यादा जरूरी है , Website, Blogger और WordPress पर Blogging करने वाले असफलता का सबसे बड़ा कारण Blog पर Traffic ना आना है। आज की इस पोस्ट मे , मैं आपको Website Blog पर. Traffic कैसे बढाते हैं उसके बारे में (A to Z) जानकारी देने जा रहा हूं।
All Word मैं बहुत लोगों ने Free/Paid Website Blog बना रखी है किंतु सभी Blogging मैं Success नहीं हो. पाते हैं। Blogging में Unsuccess (असफलता) कै कई कारण हो सकते हैं जैसे Website Blog पर Visitors का आना, Blog का नाम या Contant पोस्ट Google Search मैँ' नहीं आना, Website की Loading Speed होना, Google ADSense Approval का नहीं होना Seo Keyword का. उपयोग नहीं करना आदि 'कारण Reason हो सकते हैं
यह भी जाने :- ब्लोगिंग क्या है What is Blogging
Blog पर Traffic लाने का सबसे बड़ा Reason होता है कि लोग वेबसाइट को पूरी तरह से नहीं बनाते हैं और अच्छे से ब्लॉग को डिजाइन नहीं करते हैं। हर किसी: को नहीं पता होता है कि वेबसाइट को कब गूगल ADSense Apply करते हैं और उससे पहलें गूगल ADSense Apply कर देते हैं। Google ADSense उस Blog को Check करता है कुछ कमी आने पर उसे । Reject कर देता है
कई लोग Google पर Blog की ट्रैफिक बढ़ाने के लिए Tips Trick Search करते है कुछ लोग Website पर ट्राफिक बढ़ाने के लिए ट्राफिक खरीदते हैं। वेबसाईट पर ट्राफिक तो आ जाएंगे-लैंकिन कुछ समय के लिए ही ट्रैफिक आएंगे और Google Search Ranking कम हो जाएगी 'Traffic Buy करना Black Hat Seo Techniques के अंतर्गत आते हैं। Google ADSense Earning भी नहीं होगी। मैं आपको Recommended करना चाहूंगा कि आप Blog पर Traffic ना खरीदें और Smart Work करे अच्छे Quality Post डाले ।
अपनी:Website पर Traffic कैसे बनाये
अगर आप Blog पर Traffic बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले Blog Website को पूरा Complete करना होगा और वैबसाइट को अच्छा डिजाइन करना होगा । Blog को पूरा Complete और Designs करना है तो इस Post को ध्यान से पढ़िए। अच्छी वेबसाइट दिखने और वेबसाइट को पूरा कंप्लीट करने पर ही Visitors आपके ब्लॉग को पसंद करेंगे और अच्छे Traffic आएंगे
यह भी जाने :- एक ब्लॉग को ऐसे सुरू करे ,और घर बेटे पैसे कमाए
वेबसाइट पर ट्राफिक कैसे बढ़ाये :- अगर आप इस टिप्स एण्ड ट्रिक को ध्यान में रखोगे तो ब्लॉग पर अपने आप ट्राफिक बढ़ेगा। चलिए जानते हैं ब्लॉगर या वेबसाइट पर ट्राफिक कैसे बढ़ाते हैं
1. फास्ट लोडिंग टेम्पलेट (Theme USE) करें
Blogger या Wordpress पर Traffic ना आने का सबसे बढ़ा कारण Speed Loading न होना | GTmetrix Site पर जाकर Website की Loading Check करें। अगर आपकी Website Blog 3-4 सैकंड या उससे ज्यादा Time दिखा रहा है। कहने का मतलब यह है कि आपकी Blog की Loading 3-4 Second मे Open होती है तो यह ठीक नहीं है क्योंकि हर कोई Visitors आपके Blog को Open नहीं करेंगे और दूससे वेबसाइट पर चले जाएंगे। ब्लॉग को Visitor ओपन होने का वाईट नहीं करते है-
2. अच्छे Quality Content Post लिखे
एक अच्छे Blogger बनने के लिए आपको Quality Content लिखनां' आना चाहिए. इस Post मैं हम बात करेंगे क्वालिटी कंटेन्ट क्या है. और आप ब्लॉग के लिए High Quality Content कैसे लिखें? आपने यह सुना होगा, यदि आप ज्यादा Traffic पाना चाहते हैं. Google में Rank करना चाहते हैं. अच्छे से SEO करना चाहते हैं तो आप High Quality Content लिखे गूगल मे रैंक करने के लिए हाई क्वालिटी कंटेन्ट हमेशा से नंबर 1 फैक्टर रहा है और आगे भी रहेगा.
ज्यादातर नए ब्लॉगर के सन मैं ये सवाल रहता है अच्छे कंटेन्ट हम किसे कहते हैं और कैसे हम क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं. यदि आपके मन मैं भी यही सवाल है तो यह पोस्ट आपकी मदद करेगा.
यह भी जाने :- इंटरनेट पर एक ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाये
सर्च इंजन हमेशा अच्छे कंटेन्ट को ही पसंद करता है और रिवार्ड के तौर पर उसकी रैंकिंग इम्प्रूव करता है" Generally आप गूगल मैं कुछ भी सर्च करके देखेंगे तो, उसी कीवर्ड पर जो बेस्ट आर्टिकल होगा वह आपको पहले 3-4 रिजल्ट्स मे ही मिल जाएगा, क्योंकि गूगल का मुख्य काम है लोगों के सवालों का जवाब ढूँढना और इसमें कीवर्ड सर्च इंजन की मदद करते हैं. लेकिन अब मार्केटर्स और ब्लॉगर इस कीवर्ड का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके वजह से गूगल हमेशा नए अपडेट लाता रहता है
यह भी जाने :- Youtube से पैसे कैसे कमाए - How to earn money from youtube
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know