ब्लोगिंग क्या है ? What is Blogging
दोस्तों ब्लॉग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी नॉलेज अपने शब्दों में व्यक्त कर सकते हैं और अपने यूजर्स को उस चीज के बारें में जानकारी दे सकते हैं. आप जिस भी विषय के बारे में अच्छी नॉलेज रखते हैं, आप उस विषय से रिलेटेड अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं, और अपने यूजर्स को जानकारी दे सकते हैं.
दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि अपना ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए आपको किन- किन चीजों की जरूरत पड़ेगी और आप वह चीजें कैसे प्राप्त कर सकते हैं.अगर आप अपना ब्लॉगिंग कैरियर अभी स्टार्ट ही कर रहें है तो मैं आपको राय दूंगा कि आप शुरुआत में ही बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की न सोचे. आप चाहे तो अपना ब्लॉगिंग कैरियर फ्री में भी स्टार्ट कर सकते हैं. और जब आपको यह लगेगा कि आपका ब्लॉग पर] ही अच्छा चल रहा है तब आप चाहें तो उसमें कुछ इन्वेस्टमेंट करके अपने ब्लॉग हो और भी अच्छे ढंग से बना सकते हैं.
यह भी जाने :- YOUTUBE किया है ? What is YouTube
अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें ?
इसके लिए पहला और आखिरी मूलमंत्र यह है कि अपना पैशन फॉलो करें. किसी भी काम में सफल होने के लिए पैशनेट होना होगा. व्यक्ति यदि पैशन को प्रोफेशन बना ले तो सफलता तय है. क्यूंकि जब भी हम कोई काम करते हैं तो थक जाते हैं लेकिन पैशन को करने में थकते नहीं है. जैसे यदि किताब पढना किसी का पैशन है तो वो किताब पढने में कभी भी नहीं थकता है. Blogging,Travelling, Book Reading, यह मेरा पैशन है. मैं इन कामों से नहीं थकता हूँ. वैसे ही ब्लॉग्गिंग में किसी विषय को चुनना होता है किस विषय पर ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं. इसीलिए पहले अपने पैशन को पहचानें.
अपना ब्लॉग कैसे बनायें?
यह भी जाने :- कम्प्यूटर सिक्योरिटी किया है | What is Computer Security
- किसी के पास एक Blog होना सर ही बढ़िया चीज़ है क्योंकि आप उस Blog के माध्यम से कोई भी चीज़ इन्टरनेट पर शेयर कर सकते है. यदि आप ब्लॉग के द्वारा कुछ पैसे कमाना चाहते है तो वह भी मुमकिन है.
- इन्टरनेट पर बहुत से ऐसे Blogging Platform हैं, जहाँ से आप अपना ब्लॉग Create कर सकते है. मै आपको हमेशा यही Suggest करूँगा की आप अपना ब्लॉग अपने खुद के Domain Name और Web Hosting का उपयोग करके WordPress.org पर Create करे
- यदि आप एक Bloggers है तो आपको पता होगा की Free Blogging Platforms जेसे Blogspot.com और Wordpress.com की तुलना मे Self-Hosted WordPress Blogs आज के समय मे सबसे बड़िया Blogging Platforms है।
- जब कोई नया Bloggers Blogging Start करना चाहता है तो वह New Bloggers होने के नाते किसी भी तरह का Investment Blogging मे नहीं करना चाहता है जो की एक तरह से Completely Reasonable है।
- इन्टरनेट पर कई ऐसे Blogging Platforms है जो लोगों को Free मे New blog Create करने का Offer देते है: यदि आप एक Simple Free Blog Create करने के बारे में सोच रहे हैं तो उस Condition में और WordPress.Com आपके लिए बेस्ट Blogger.Com होगा.
- एक बार जब आपको Blogging का बढ़िया Exprerience हो जायेगा उसके बाद आप Self- Hosted WordPress.Com पर अपना Blog Shift करके और Professional हो सकते है ब्लॉगस्पॉट एक बहुत ही पोपुलर फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है
- ये पोस्ट उनके लिए है जो ब्लॉगिंग मे अभी न्यू है और फ्री मे ब्लॉग क्रीऐट करके ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते है। इस Post में मै आपको Blogspot पर Free Blog कैसे बनाते है उसके बारे में पूरी जानकारी Blogspot पर Free Bolg बना कर आप Blogging के Basic चीजों के बारे में सीख सकते है.
यह भी जाने :- शेयर-मार्केट में पैसे कैसे बनाएँ
Blogspot पर Free Blog बनाने से पहले आपको कुछ चीज़े जान लेनी चाहिये.
1. BlogSpot एक Blogging Plateform है जिसको Google Run करता है। BlogSpot आपको ये Opportunity देता है की आप इसके द्वारा एक Free Blog Create कर सके।
2. BlogSpot मे उपयोग होने वाले Images Picasa पर Hosted होता है Picasa भी Google का ही एक Part है।
3. यदि आपको Goal Blog के द्वारा पेसे कमाने का है तो मे आपको recommend करूंगा की आप अपना ब्लॉग WordPress पर Create करे. WordPress पर Blog Create करना बहुत ही आसान होता है. आप बहुत ही आसानी से WordPress पर अपना Blog Create कर सकते है।
यह भी जाने :- सर्च इंजन क्या है | Search Engine Marketing
यह भी जाने :- ई-कॉमर्स क्या है ,What is E-ommerce
नोट :- आशा है की ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आई हो और आशा करते है की ये आपकी एक न्यू ब्लॉग स्टार्ट करने म मदद करे , अगर ये पोस्ट आप को पसंद आई है तो लाइक करे सबस्क्राइब करे और अपनों दोस्तों को शेयर करना ना भूले । अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे।
1 टिप्पणियाँ
ये पोस्ट आप को केसा लगा कमेन्ट कर जरूर बताये
जवाब देंहटाएंif you have any doubts, please let me know