डोमेन नेम क्या है What is Domain Name
इंटरनेट के शुरुवाती दशक मे Domain Name का आविष्कार वर्ष 1983 मे पॉल मौँक़ापेट्रिस” ने किया. किसी भी Domain (वेबसाइट का नाम) के पीछे एक IP Address होता है. इस Domain Name को DNS (डोमेन नेम सर्वर) के नाम से भी जाना जाता है.
यह भी जाने :- ब्लोगिंग क्या है What is Blogging
Web Hosting क्या है
Internet की दुनिया बहुत आगे बढ़ गयी है और आने वाले दिनों में इसका महत्व और बढ़ता जा रहा है क्योंकि Internet बहुत कामो को आसान और सुविधा युक्त बनाता है। Internet में जब कभी Website बनाने की बात है तो हमें दो चीजों पहला तो Domain Name और दूसरा Web Hosting की आवश्यकता पड़ती है। हम कह सकते है की में परिचय देने और वही जगह का काम करता है।
इस दोनों के बिना वेबसाइट और ब्लॉग बनाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन भी है। इनके ना होने के कारण हम Website और Blog बनाने के बारे में सोच भी नहीं सकते है। ये दोनों वेबसाइट में आधार और स्तम्भ का काम करती है जिस पर पूरी Website और Blog टिकी हुई रहती है । चलिए Web Hosting के बारे में समस्त जानकारी विस्तार से समझते है
वेब होस्टिंग क्या है
Web Hosting सेवा एक प्रकार की Internet होस्टिंग सेवा है जो व्यक्तियों और संगठनों को वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) अर्थात Internet के माध्यम से अपनी वेबसाइट को सरल और सुलभ बनाने का अनुमति देने का काम करता है।
यह भी जाने :- YOUTUBE किया है ? What is YouTube
Question - Web Hosting क्या है
Answer - साधारण भाषा मे Web Hosting वह जगह है Internet पर उपलब्ध सभी Data रखा हुआ है और इस Data को दुनिया मे कही भी Access किया जा सकता है।
आइये इसे हम एक उदहारण से समझ सकते हैं।
जिस तरह हम सभी धरती पर निवास करते है। यहाँ रहने के लिए हमें स्वयं या किसी दूसरे के जमीन की आवश्यकता पड़ती है। यदि हम किसी दूसरे के जमीन या मकान ( Building ) में रहते है तो हमे उसका किराया ( Rent Pay करना पड़ता है ठीक उसी प्रकार इंटरनेट में भी एकवेबसाईट औरब्लॉग के लिए जगह की जरुरत पड़ती है। जिसे इंटरनेट की भाषा मे वेबहोस्टिंग कहा जाता है।
इसी वेबहोस्टिंग के अंदर हमारे सारे पोस्ट, फोटो, फाइल्स, वीडियो आदि दुनिया भर की चीजें सेव रहता है और यह हमेशा मतलब 24 घंटा ऐक्टिव अर्थात अनलाइन रहता है। ये सभी सुविधाओं जो हमे प्रदान करती है उन्हे हम वेब होस्टिंग कंपनी कहते है। वेबहोस्टिंग एक ऐसी कंपनी है जो क्लाइंट के Use के लिए लीज रेंट पर दिए गए सर्वर पर जगह प्रदान करती है, इसके साथ ही साथ इंटरनेट कानेक्टिविटी भी प्रदान करती है, यह खाश कर डेटा सेंटर जैसे जगहों में देखने को मित्रती है।
यह भी जाने :- कम्प्यूटर सिक्योरिटी किया है | What is Computer Security
वेबहोस्टिंग अपने डेटा सेंटर में स्थित अन्य सर्वरों के लिए इन्टरनेट पर डेटा सेंटर स्पेस डाटा सेंटर स्पेस और कानेक्टिविटी भी प्रदान कर सकते हैं, जिसे कलेक्शन कहा जाता इसे लैटिन अमेरिका या फ्रांस में (होस्टिंग ) हाउसिंग के रूप में भी जाना जाता है।
Web Hosting काम केसे करता है
हम जब वेबसाइट या ब्लोग बना लेते है तो तो सोच यही रहता है कि अपना ऐक्टिविटी (नालिज, इनफार्मेशन ,आदि) लोगों तक कम समय में जल्द से जल्द लोगों तक पहुचाएं और इसके लिए हमे अपने Images, Files, Documents Web Hosting पर अपलोड करना जरुरत होती है
Esa करने पर कोई भी यूजर अपने वेब ब्राउजर जेसे;- ( Opera Internet Explorer Chrome Mozilla Firefox Safari ) आदि पर Domain Name जेसे;- Https://htips.inटाइप करता है तो इन्टरनेट इस Domain Name को उस Web Server के साथ जोड़ता है जहाँ पहले से ही इस डोमेन नेम पर File Documents etc अपलोडेड रहता है जिसके बाद इस वेबसाइट पर डाला गया सारी सुचना उन यूजर के सिस्टम मे ओपन हो जाती है और वह अपनी आवश्यकतानुसार पेज को व्यू करता है और ज्ञान अर्जन कर लेता है।
- Smaller Hosting Service
- Larger Hosting Service
1. Smaller Hosting Secvice सबसे छोटी वेब पेज होती है और छोटे पैमाने पर फाइल होस्टिंग होता है, जहां कोई भी फाइल्स, डाक्यूमेंट्स, Images Video आदि फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (FTP) या एक वेब इंटरफेस के माध्यम से अपलोड की जाती है। फाइलें आमतौर पर “जैसा है” (AS IS ) या न्यूनतम प्रसंस्करण के साथ वेब पर जाती हैं।
यह भी जाने :- शेयर-मार्केट में पैसे कैसे बनाएँ |
कई इंटरनेट सेवा प्रदाता (IPC) कस्टमर्स को यह सेवा फ्री में कुछ सीमित सुविधाओं के साथ प्रदान करते हैं। व्यक्ति और संगठन (Organigation ) वैकल्पिक सेवा प्रदाताओं से वेब पेज होस्टिंग भी प्राप्त कर सकते हैं।Different Services के साथ विभिन्न कंपनी द्वारा मुफ़्त वेव होस्टिंग सेवा भी प्रदान की जाती है कभी कभी विज्ञापन द्वारा समर्थित और अक्सर भुगतान की गई होस्टिंग की तुलना मे सीमित होती है
व्यक्तिगत ( Individuals ) वेब पेजों के लिए आम तोर पर पर्याप्त होती है व्यक्तिगत वेब साइट होस्टिंग आमतौर पर मुफ्त, विज्ञापन-प्रायोजित या सस्ती होती है। बिजनस वेबसाइट होस्टिंग अक्सर साइट के आकार और प्रकार के आधार परकॉस्ट्ली होता है।
2. Larger Hosting Service वैसी कई बड़ी कंपनियां जो इंटरनेट सेवा प्रदाता नहीं हैं, उन्हें अन्य साइट्स पर ईमेल फाइलें आदि भेजने के लिए वेब से स्थायी रूप से जुडने की जरूरत होती है। कंपनी अनलाइन ऑर्डर के लिए अपने प्रोडक्टस सर्विसेज़ और सुविधाओ का विवरण प्रदान करने के लिए कंप्युटर को एक वेबसाइट होस्ट के रूप मे उपयोग करती है
यह भी जाने :- सर्च इंजन क्या है | Search Engine Marketing
आजकल बड़े पैमाने पर कॉम्प्लेक्स साइट बड़े बड़े टेंडर्स पैकेज के लिए कॉल करती है जो डेटाबेस सपोर्ट और एप्लिकेशन डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म (जैसे APS, NET,) कोल्ड फ्यूजन, जावा ई पर्ल / प्लैक, PHP या रूबी ऑन रेल्स) प्रदान करती है।
ये सुविधाये ग्राहकों को मंचों और समंग्री कंटेन्ट मैनिज्मन्ट जैसेऐप्लकैशन के स्क्रिप्ट लिखने या इंस्टॉल करने की अनुमति देती हैं। इसके अलावा, Secure Socets Leval (SSL) का इस्तेमाल आमतौर पर उन वेबसाइटों के लिए किया जाता है जो डेटा को अधिक सुरक्षित रखने की इच्छा रखते हैं।
यह भी जाने :- ई-कॉमर्स क्या है ,What is E-ommerce
नोट :- आशा है की ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आई हो और आशा करते है की ये आपकी एक न्यू ब्लॉग स्टार्ट करने म मदद करे , अगर ये पोस्ट आप को पसंद आई है तो लाइक करे सबस्क्राइब करे और अपनों दोस्तों को शेयर करना ना भूले । अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know