Ticker

10/recent/ticker-posts

सर्च इंजन क्या है | What is Search Engine

सर्च इंजन क्या है | What is Search Engine

इंटरनेट पर सूचनाओं का भंडार उपलब्ध है , पर जो जानकारी हमें चाहिए , वो ढूंढ पाना बिलकुल भी संभव न हो पाता। अगर सर्च इंजन न हो | 

सर्च इंजन क्या है:-  कंप्यूटर इंटरनेट प्रोग्राम न होते। तो सर्च इंजन वांछित सूचनाओं को वेब पर ढूढ़ने का आसान तरीका है। वेब पर अनगिनत वेब पेज और लाखो वेबसाइट है।  अब आपको जिस वेब पेज पर वो सुचना मिल सकती है।  ये अंदाजा लगाना जरा कठिन होता है। अगर शोधकर्ताओं ने सर्च इंजन न बनाये होते। तो ये वो कंप्यूटर प्रोग्राम है। जो वेब को की वर्ड द्वारा खोजने और उनको विभिन्न तरीको से इंडेक्स करने के लिए लिख गए है।  ये प्रोग्राम वांछित सूचनाओं को अपने लिए सर्च करते है। इन्ही प्रोग्राम को सर्च इंजन , रोबोट्स , कलर्स या स्पाइडर्स कहा गया है। या हम कह सकते है की सर्च इंजन किसी भी टॉपिक्स पर इन्फॉर्मेशन काम समय में सर्च करने की तकनीक है।

यह भी जाने :-  INTERNER MARKETING द्वारा बुसिनेस बैंडिंग एंड प्रमोशन कैसे करे

 साधारण भाषा में “किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान या विषय की एक ही वेबसाइट के सर्च टूल पर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करवाने वाले वेबसाइट को सर्च इंजन कहा जाता है ”।

मान लीजिये, आपको आपके शहर के बेस्ट स्कूल की जानकारी चाहियेतो आप क्या कीजिएगा? आप सबसे पहले इंटरनेट की सहायता से सर्च

इंजिन्स पर सर्च करेंगे। वो भी गूगल, याहू या बिंग आदि के सर्च बॉक्स में टाइप करके। अब ये गूगल, याहू और बिंग क्‍या है? अरे जनाब! यही तो है। सर्च इंजन, जो आपको कुछ सर्च करके दे। वही है ये सर्च इंजन। ये इंटरनेट से किसी भी जानकारी को आपके लिए ढूंढ के लाते हैं।

सर्च इंजन वेबसाइट:- सर्च इंजन वेबसाइट  में गूगल सर्च काफी लोकप्रिय है। गूगल के विशेष प्रोग्राम्स होते हैं, जो किसी भी इनफार्मेशन को वेब पर ढूंढने में मदद करते हैं। Google क्रॉलर्स', किसी भी प्रोग्राम के लिए एक सामान्य शब्द है (जैसे रोबोट या स्पाइडर), जिसका उपयोग स्वचालित रूप से एक वेबपेज से दूसरे वेबपेज लिंक पर सम्बंधित वेबसाइटों को खोजने और स्कैन करने के लिए किया जाता है। Google के मुख्या क्रॉलर्स' को Googlebot कहा जाता है। अधिक  गूगल क्रॉलर्स की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें--

यह भी जाने :-  ई-कॉमर्स क्या है ,What is E-ommerce

           https//support.google.com/webmasters/answer/1061656?hl=en

गूगल अपने एल्गोरिदम को नियमित रूप से अपडेट करता है ताकि केवल प्रासंगिक परिणाम सामने आए। गूगल एल्गोरिथ्म हेरफेर को रोकने की कोशिश करता है और उन साइटों को फ़िल्टर करता है जो SERPS (सर्च इंजन रिजल्ट पेज) के शीर्ष पर होने के लायक नहीं हैं।

इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपको SEO (एसईओ) कार्य में निवेश करना चाहिए। आपकी वेबसाइट व्यसाय सामग्री से मेल खाने वाली तकनीकी, मेल-मिलाप, अनुक्रमण, और गैर-पाठ सामग्री की व्याख्या से संबंधित तकनीकों को संबोधित करना चाहिए। याद रखें, यह सबसे प्रभावी विपणन रणनीति है जो आपके व्यवसाय के लिए ट्रैफिक लाएगी।

यह भी जाने :-  Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

सर्च इंजन के कई प्रकार है, कुछ महत्वपूर्ण सर्च इंजिन्स निम्नलिखित है :-

  • गूगल सर्च इंजिन्स :- (Web URL,https://www.google.co.in)
  • याहू सर्च इंजिन्स :- (Web URL,https://yahoo.com) 
  • बिंग सर्च इंजिन्स :- (Web URL,https://www.bing.com)
  • आस्क सर्च इंजिन्स :- (Web URL,https://www.ask.com)

बिज़नेस में सर्च इंजन का महत्त्व :- बिज़नेस में सर्च इंजन का अत्यधिक विशेष महत्व है। आप अगर अपना बिज़नेस ऑनलाइन प्रमोट करना चाहते हैं तो आपको सर्च ईजन के रिजल्ट पेज पर अपना बिज़नेस लिस्ट करवाना होगा। मान लीजिए, अगर आप कपड़ों का व्यापार करते हैं और आपकी अपनी वेबसाइट भी है, मगर लोग उस वेबसाइट के बारे में नहीं जान पाएंगे, जब तक आपकी वेबसाइट विजिट नहीं कर लेते। 

आप सोच रहे होंगे कि आखिर आप कैसे लोगो तक ये बात पहुँचाएँ कि आपका कपड़ों का बिज़नेस है और आपकी वेबसाइट भी है, जिसके ज़रिये लोग कपड़े खरीद सकते हैं। अगर ऐसा हो जाए कि लोग सर्च इंजन में “वीमेन क्लॉथ” (Women cloth) सर्च करें और आपकी वेबसाइट सर्च इंजन रिजल्ट पेजेज में दिख जाए, तो वो जरूर वहाँ से आपकी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट तक आसानी से पहुंच जाएंगे, तो हुआ ना सर्च इंजिन्स का आपके बिज़नेस से लिंक।

यह भी जाने :- एक ब्लॉग को ऐसे सुरू करे ,और घर बेटे पैसे कमाए

यह भी जाने :-  CSC-DigiPay कमाई का नया जरिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ