ई-कॉमर्स क्या है:- (What is E-Commerce)
डिजिटल दुनिया में हमें रोजगार के नए अवसर प्रधान किये है और हमें एक प्लेटफॉर्म दिया है , ताकि हम अपने व्यापर को सिर्फ एक जगह तक सिमित न करे बल्कि इसे देश विदेश तक बढ़ाये। जी हा हम बात कर रहे है ई - कॉमर्स वेबसाइट की। ई कॉमर्स का मतलब आप भली - भांति जानते होंगे , अपना व्यापर कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग करना ही ई - कॉमर्स कहलायेगा। आप किसी तरह का व्यापर करते है या कोई सर्विस प्रोवाइड कराते है , आप अपना बिजनेस ई - कॉमर्स का उपयोग करके बढ़ा सकते है।
यह भी जाने :- Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
ई व्यवसाय या ई-कॉमर्स , ये बहुत ही आम नाम है जो हर इन्शान की जुबान पर है। हर व्यक्ति ई कॉमर्स का इस्तेमाल करके पैसे कमा रहा है। आप भी इस विषय के साथ एक उज्वल और शानदार करियर बना सकते है आप इंटरनेट बैंकिंग कर रहे है या ऑनलाइन सॉफिंग कर रहे है तो आप भी ई कॉमर्स कर रहे है
डिजिटल मार्केटिंग के अन्य प्रकार है :-
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization)
- सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (Social Media Optimization)
- ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing)
- पे - पर - क्लीक (Pay par Click )
- कंटेंट मार्केटिंग (Content Marketing)
1. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन:- (Search Engine Optimization) सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन या (SEO) का काम किसी भी वेबसाइट प्रोडेक्ट या सर्विस को ऑप्टिमाइज (Optimize) करके सर्च इंजन पर सबसे टॉप पर लाना और अधिक से अधिक क्लीक यूजर तक पहुंच देना है। Search Engine Optimization (SEO) में वेबसाइट को डिजाइन और डेवलप करना। सर्च इंजन पर वेबसाइट के ट्रैफिक की क्वालिटी और वॉल्यूम को इम्प्रूव (Improve) करना आदि होता है
2. सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन :- (Social Media Optimization) सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन SEO का ही एक हिस्सा है इसमें सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन से सोशल एक्टिविटी करके वेबसाइट वास्तु या सेवाएं एक बेहतर सर्च रेंक दिलाकर विजिटर को आकर्षित करने की विधि है इसमें शेयर , लाइक, पोस्ट , वीडियो , कमेंट , आदि का सहारा लिया जाता है
जब किसी उत्पाद या सेवा का प्रचार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट के माध्यम से किया जाता है ,तो इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक को सोशल मीडिया मार्केटिंग कहा जाता है। आज दुनिया में लगभग 3.48 बिलियन लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते है। यह अकेला सोशल मीडिया की पहुँच के विस्तार के बारे में बोलता है।
सोशल मीडिया मार्केटिंग ब्रांड जागरूकता बढ़ाने के लिए उपयोगकर्ता की व्यस्तता का उपयोग करता है। इसमें आपके द्वारा लागु की जाने वाली रणनीति के आधार पर अन्यायियों (Followers) भागीदारों (Partners) यह तक की प्रतियोगियों के साथ जानकारी साझा करना और जुड़ना शामिल है।
सोशल मीडिया मार्केटिंग रणनीति की सफलता में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता में से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पहचान करना है जो किसी विशेष अभियान के लिए सबसे अच्छा काम करेगा।
3. ईमेल मार्केटिंग :- (Email Marketing) ईमेल मार्केटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे हम अपने प्रोडेक्ट , सर्विस की जानकारी ईमेल के द्वारा लोगो तक आसानी से पहुंचाई जाती है ईमेल मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग या (SEO) का ही एक रूप है
4. पे - पर - क्लीक :- (Pay par Click ) पेपर क्लीक, यह एक एडवार टाइजिंग मॉडल है जो किसी भी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखता है और यदि कोई इन विज्ञापन पर क्लीक करता है तो विज्ञापन देखने वाले यूजर को प्रति क्लीक के हिसाब से पैसे देते है जो पेपर क्लीक कहा जाता है जिससे विज्ञापन देने वाली कम्पनी के प्रोडेक्ट की मार्केटिंग और सेल्स होती है। (Google, Facebook) प्रमुख पेपर क्लिक एड्वर्टाइजिंग मॉडल कम्पनी है।
पीपीसी विज्ञापन एक ऐसी तकनीक है जिसके लिए किसी वेबसाइट पर किसी लिंक पर क्लिक करने पर हर बार भुगतान करने के लिए बाजार की आवश्यकता होती है। अधिकांश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अन्य को अपने विज्ञापन को बढ़ाने की अनुमति देते है ये विज्ञापन दर्शको की पसंद के आधार पर चलाये जाते है। (Google, Amzone, Flipcart,) आदि इनके अच्छे उद्धरण है
5. कंटेंट मार्केटिंग :- (Content Marketing) कंटेंट मार्केटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे विक्रय होने वाली वास्तु या सेवा के बारे में स्पस्ट सरल और उसके गुड़वक्ता को दर्शाता है कंटेंट को इस तरह लिखा जाता है जिससे ग्राहक वास्तु या सेवा की गुड़वक्ता और उपयोगिता को पढ़कर उसे खरीदने या अधिक जानने में रूचि रखने लगता है
. कंटेंट मार्केटिंग समंग्री को विभिन्न स्वरूपों में प्रस्तुत किया जा सकता है। जिसमे ब्लॉग, ई बुक, केस स्टडी, प्रश्न और उत्तर लेख , फ़ोरम्स समाचार और समय - समय पर नए अपडेट ,चित्र , बेनर , वीडियो और कंटेंट आदि शामिल है जब आप किसी भी प्रोडेक्ट को सर्च करते है। तो आप सर्च इंजन के माध्यम से उस साइट पर पहुंचते है ज्यादातर ई कॉमर्स साइट को लोग नाम से ही जानते है और नई साइट के यूआरएल भी उन्हें याद होते है
यदि उत्पाद या बिक्रया करता अपने वास्तु की गुड़वक्ता और मात्रा का लेख जोखा रखता है तो ई कॉमर्स वेबसाइट साधन उत्तम और उपयोगी है।
आपको रचनात्मक तरीके से अपने सम्बंधित किसी भी विषय पर सामग्री बना सकते है और फिर इसे अप्रत्यक्छ रूप से अपने व्यवसाय से जोड़ सकते है
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know