CoinDCX Go: पर बिटकॉइन क्रिप्टोकोर्रेंसी इन्वेस्टमेंट Buy and Sell कैसे करे
जिस तरह से बड़े - बड़े लोग और बड़ी - बड़ी कंपनी बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट कर रही है इससे कही न कही किलियर हो जाता है की बिटकॉइन फीचर कर्रेंसी है और फीचर में बिटकॉइन का काफ़ी यूज होने वाला है , पिछले एक साल में बिटकॉइन की डिमांड काफ़ी तेजी से बड़ी है इसका प्राइस जहां 7 लाख रुपए के आस पास था वही आज की डेट में 50 लाख रुपए को किरोस कर के आया है वही अभी पिछले एक छपते से बिटकॉइन का प्राइस काफ़ी गिर रहा है , ये 50 लाख रुपए से 25 लाख तक आ चूका है
जो लोग बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट करना चाहते है ,उनके लिए ये टाइम एक गोल्डन टाइम बन सकता है , क्योकि पहले के मुकाबले ये काफ़ी सस्ता मिल रहा है ,अभी की बात करें तो किया इंडिया में बिटकॉइन लीगल है तो है इंडिया में बिटकॉइन लीगल है , बिटकॉइन Buy करना , Sell करना ,होल्ड करना इंडिया में लीगल है , क्योकि अभी तक ऐसा कोई कानून नहीं बना है जो बिटकॉइन Buy , Sell and Hold को इल्लीगल बनता हो , लेकिन इंडिया में बिटकॉइन को खरीदने या बेचने के लिए यूज नहीं किया जा सकता है , इसको आप सिर्फ Buy , सेल्ल और होल्ड कर सकते है इन्वेस्टमेंट पर्पस के लिए बिटकॉइन खरीदने और बेचने के लिए एक प्लेटफॉर्म की जरुरत पड़ती है मार्किट में काफ़ी सरे ऍप्लिकेशन्स है जिन से आप बिटकॉइन Buy और सेल्ल कर सकते है लेकिन आज की डेट में सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है CoinDCX GO हम ऐसे ही नहीं बोल रहे है बल्कि इसके कई सरे रिजेन्स है
जैसे की आप प्लेस्टोरे में इसकी रेटिंग चेक कर सकते है दूसरे कीरोप्टो करेंसी के मुकाबले इसकी रेटिंग काफ़ी अच्छी है , CoinDCX GO काफ़ी सिंपल एप्लीकेशन है
इसमें आप काम से काम 100 रुपए डिपॉजिट कर सकते है और 10 रुपए से इन्वेस्टमेंट कर सकते है , बिटकॉइन Buy और सेल्ल करने पर कोई ट्रांसक्शन चार्जेज नहीं देने होते है और ये इंडिया में लीगल है
सो आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे CoinDCX GO के इन टोपिंस के बारे में
- नया Account Banana
- KYC कम्पलीट करना
- Fund Add करना
- Bitcoin Buy And Sell करना
- पासवर्ड सेट करना आदि
नया Account Banana करना :- सबसे पहले आप प्लेस्टोरे से आप CoinDCX GO एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है ओपन करने पर कुछ इस प्रकार कर इंटरफेस नजर आएगा
यहा आप Sign UP पर क्लिक करना है इसमें आप अपना फुल नाम , मोबाइल नम्बर , ईमेल ID और पासवर्ड दाल कर Sign UP करेंगे तो आप के मोबाइल नम्बर और ईमेल पर एकOTP सेंड किया जायेगा आप दोनों को फील करेंगे और समिट करेंगेअब आप अपने बैंक अकाउंट से फण्ड ऐड कर सकते है बिटकॉइन Buy करने के लिए , लेकिन बिना KYC के आप डेपोजित और विड्रॉल लिमिट 10 हजार रुपए रहेगी अगर आप को लिमिट हटानी है तो आप को KYC कम्प्लीट करनी होगी
KYC Add करना :- KYC ऐड करने के लिए आप को जस्ट अकाउंट पर क्लिक करना है जिस में आप को अपना आधार और पैन कार्ड ऐड करना और अपना फोटो कैप्चर करना है तो आप की KYC कम्पलीट हो जाएगी
फण्ड ऐड करना :- फण्ड ऐड करने के लिए आप जस्ट ऐड फण्ड पर क्लिक करेंगे , यहा आप को जितना फण्ड ऐड करना है उतना फण्ड ऐड करेंगे , और कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे इसके बाद पेमेंट ऑप्शन चूस करेंगे , जिस में आप मोबिक्विक बुलेट को चूस करेंगे इसके बाद कॉन्टिनु करेंगे , इसके बाद पेमेंट ऑप्शन में मोबाइल नम्बर दाल कर सेंड OTP पर क्लिक करेंगे तो आप के मोबाइल नम्बर पर एक OTP सेंड कर दिया जायेगा उस OTP को आप फील करेंगे इसके बाद आप इंटरनेट बैंकिंग , UPI या कार्ड के थिरु पेमेंट कर सकते है
बिटकॉइन बुय एंड सेल्ल करना :- बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट करने के लिए आप जस्ट प्राइस पर क्लिक करंगे , जिस प्रकार नीचे लिस्ट में दिखाया गया है आप जिस क्रिप्टोकोर्रेंसी को Buy या Sell करना चाहते है उस पर क्लिक करेंगे जिस में आप व्यू चार्ट पर क्लिक करके आप उस कर्रेंसी की सारी डिटेल्स चेक कर सकते है , और निचे Buy पर क्लिक कर के आप बिटकॉइन का View Chek कर सकते है जिस में आप काम से काम 10 रुपए के बिटकॉइन Buy या Sell कर सकते है ,
बैलेंस विथड्रावल : बैलेंस विथड्रावल करने के लिए आप जस्ट अकाउंट पर क्लिक करेंगे जितना भी बैलेंस आप के पास में है वो अविलवाल बैलेंस में Sow होगा जिस पर आप क्लिक करेंगे जिस में आप को दो ऑप्शन मिल जायेंगे आप ऐड फंड्स पर क्लिक कर के फण्ड ऐड कर सकते है और विथड्रो फंड्स पर क्लिक कर के आप इस बैलेंस को अपने बैंक अकाउंट में विथड्रो कर सकते है लेकिन आप इस में काम से काम 500 रुपए होंगे जभी आप अपने बैंक अकाउंट में विथड्रो कर सकते है ,
सो इस तरह से आप CoinDCX GO एप्लीकेशन में अकाउंट Create करके बहुत ही आसानी से किसी भी क्रिप्टोकेरेन्स में इन्वेस्टमेंट कर सकते है यहा पर आप को एक बात धियान रखना है की क्रप्टोकेरेन्स में रिस्क काफ़ी हाई होता है जिस में आप काफ़ी पैसे कमा सकते है तो भी आप काफ़ी पैसे गाबा भी सकते है , क्रप्टोक्रेन्स का प्राइस जहां काफ़ी तेजी से बढ़ता है तो वही काफ़ी तेजी से निचे भी गिरता है जैसे की बिटकॉइन
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know