ASCII कोड क्या है What is ASCII Code
ASCII कोड क्या है :- हम कंप्यूटर पर जो कुछ भी लिखते है वो आस्की में ही लिखा होता है , प्रत्येक कंप्यूटर प्रयोगकर्ता अंको , अक्षरों तथा संकेतो के लिए बाइनरी सिस्टम पर आधारित कोड का निर्माण करके कंप्यूटर को परिचलित कर सकता है। लेकिन उसके कोड केवल उसी के द्वारा प्रोग्रामो और आदेशों के लिए लागु होंगे इससे कंप्यूटर के प्रोगकर्ता परस्पर सूचनाओं का आदान - प्रदान तब तक नहीं कर सकते जब तक की वे एक - दूसरे द्वारा इस्तेमाल किये हुआ कोड संकेतो से परिचित न हो। सूचनाओं के आदान - प्रदान की सुविधा के लिए अमेरिका में एक मनक तैयार किया गया है जिसे अब पुरे विश्व में मान्यता प्राप्त है। इसे आस्की (ASCII) के नाम से जाना जाता है। इसमें प्रत्येक अंक , अक्षरों व संकेत को 8 बिटो से दर्शया गया है इन 8 स्थानो पर केवल 0 और 1 की संख्या ही लिखी गई है।
बिट :- बिट अर्थात बाइनरी डिजिट , कंप्यूटर की स्मृति की सबसे छोटी इकाई है। यह स्मृति में एक बायनरी अंक 0 अथवा 1 को प्रदर्शित करता है। यह बाइनरी डिजिट का छोटा रूप है।
बाइट :- यह कंप्यूटर की स्मृति की मानक इकाई है।
इसे भी जाने :- कंप्यूटर किया है Wath is Computer , कंप्यूटर के प्रकार Types of Computer
कंप्यूटर की स्मृति में की - बोर्ड से दबाया गया प्रत्येक अक्षर ,अंक अथवा विशेष चिन्ह । कोड में संचित होते है। प्रत्येक कोड 8 byte का होता है। इस प्रकार किसी भी अक्षर को स्मृति में संचित करने के लिए 8 बिट मिलकर 1 बाइट बनती है।
कैरेक्टर :- संख्याओं के आलावा वह संकेत है जो भाषा और अर्थ बताने के काम आते है। उदाहरण :- के लिए देखे :- a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z , A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z , 1 2 3 4 5 6 7 8 9 , ! @ # $ % ^ & * ( ) _ + = [ ] { } ;':" ,< >. /?
आस्की में ऐसे 256 कोड है। मानक आस्की कोड का मान 0 से 127 होता है जबकि 128 से 256 तक कैरेक्टर परिवर्धित (Extended) आस्की करेक्टर सेट होते है कंप्यूटर सिस्टम सामान्यत : कैरेक्टर को संचित करने के लिए ASCII कोड का उपयोग करते है। प्रत्येक कैरेक्टर 8 बिट्स का उपयोग करके संचित होता है।
इसे भी जाने :- कंप्यूटर का विकास ( Development of Computer ) कंप्यूटर का इतिहास (Computer of History)
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know