Youtube से पैसे कैसे कमाए
YouTube एक Video Sharing Plateform है। जिस पर दुनिया का कोई भी व्यक्ति Video Upload कर सकता है। यह एक Free Plateform है। जिसके लिये आपको किसी तरह का कोई पैसे नही देना पड़ता है।
Youtube जोकि Google की Service है और Google की अन्य Service की तरह ही Youtube App आपको हर SmartPhone में देखने को मिल जाता है। इसलिए यूट्यूब पर Upload की गई Video के वायरल होने के चांस बहुत ज्यादा होते है किसी और Internet Plateform की तुलना में। यूट्यूब पर Video Upload करने के लिए आपको यूट्यूब पर Account बनाना पड़ता है जिसे Youtube Channel कहते है।
यह भी जाने :- YOUTUBE किया है ? What is YouTube
Youtube कैसे काम करता है
Youtube दूसरा सबसे बड़ा Search Engine है। जहां पर हर रोज लाखों लोग Search करते है। अपनी Video को Search में ऊपर लाने के लिए आपको Tittle, Tag और Description में Keyword का इस्तेमाल करना पड़ता है। Youtube की एक खास बात है कि यह Auto Video Promot करता है। अगर आप किसी Video को देखते है तो आपको उसे Related बहुत सारी Video Recommended की जाती है। किसी Video पर Views ज्यादा आना Channel Subscriber पर भी निर्भर करता है।
यूट्यूब पर जब आप किसी Video को देखते है। तो वीडियो के शुरू होने से पहले या फिर Video के खत्म होने से पहले हर Youtuber बोलता है कि हमारे Channel को Subscribed करें।
ऐसा इसलिए क्योंकि Youtube Subscriber Base पर काम करता है। जिस Youtuber के जितने ज्यादा Subscriber होंगे उसकी Video उतने ही अधिक लोगो तक पहुँच पायेगी। जिसे उसे ज्यादा से ज्यादा Views मिलेंगे।
क्या आपको पता है की Youtube से पैसे कैसे कमाए जाते है
यदि हाँ तो शायद आपने Youtube के बारे में पहले से ही जानकरी होगी जो की अच्छी बात है लेकिन यदि नहीं तो चिंता करने की कोई आत नहीं क्यूंकि आज में आप लोगों को Youtube से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ जिससे की आपके मन में मेहजुद सारी संकाएँ दूर हो सकेंगी और आप भी दुसरे Youtubers की तरह इससे अच्छा खासा पैसे कम सकेंगे.
Youtube से आज बहुत सारे लोग हज़ारो और लाखों रुपये कमा रहे है और यह बिल्कुल सच है यह आप भी जानते होंगे। इसलिए ही आप यह जानना चाहते है कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये जाते है। क्या आप भी Youtube से पैसे कमाना चाहते है परंतु आपको यह नही पता कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये जाते है।
Youtube पर हर दिन लाखों Video Upload किये जाते है। जिनका एक मात्र उद्देश्य होता है यूट्यूब से पैसे कमाना। अब बात आती है कि वो लोगो Youtube से पैसे कैसे कमाते है। आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। इस Post को पूरा पढ़ने के बाद यूट्यूब से पैसा कमाने के हर तरीके के बो में आप जान जायूँगे।
हम सभी को ये बात तो पता ही है की हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत है. ल्रोगों को पढाई करने के बाद अच्छी नौकरी नहीं मिल पा रही है जिससे लोग पैसे कमाने के लिए Crime जैसे घिनोने काम को करने के लिए भी पीछे नहीं हट रहे है और जिससे इसमें बढ़ोतरी नज़र आ रही है. ऐसे में लोग अलग अलग तरीकों से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है. जिसमे की लोग Offline के साथ साथ Online के तरफ भी अपनी इच्छा प्रकट कर रहे हैं.
इंडिया में Jio के आने के बाद Internet सस्ता और Fast हुआ है तब से India में Youtube एक पैसे कमाने का ज़रिया बन गया है। इसे आप Online Business भी कहे सकते है। आज हर कोई यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करता है। जिसे Youtube Video Creator पैसे कमाते है। जिन्हें ,Youtuber कहा जाता है।
यदि में Online की बात करूँ तो ऐसे बहुत से उपाय हैं जिससे की अच्छे पैसे कमाए जा सकते है जैसे की Blogging, Affiliate, Ebook, Revenues, Freelancing, करना Upwork और Odesk में इत्यादि.
इनमें से जो सबसे ज्यादा Famous हैं वो हैं Bloggingऔर दूसरा है Youtube से पैसे कमाना उसे Monitize कर के. क्या आपने कभी ये सोचा की Youtube के Personalities क्यूँ अपने Channel को Full Time Job की तरह Treat करते हैं? इसके जवाब बिलकुल आसान है क्यूंकि वो अपने Youtube Channel से अच्छा पैसे कमाते हैं. तो अब आप सोच रहे होंगे की आखिर कैसे वो ऐसा कर पाते हैं जो घबराये नहीं क्यूंकि आज में आप लोगों को यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताने वाला हूँ जिससे की आप भी Online अच्छा पैसा कमा सकते हैं. तो फिर देरी किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की Youtube से पैसे कमाने का तरीका
Youtube Channel बनाये और वीडियो अपलोड करें
- सबसे पहले आपको एक Youtube Channel बनाना है। इसके लिए आपको Gmail Account की आवश्यकता होगी। जिसकी Help से आपका Youtube Channel Create हो जायेगा।
- अपने यूट्यूब Channel का नाम ऐसा रखे जो Unique, छोटा और याद करने में आसान हो।
- अपने Channel को Professional बनाने के लिए Channel Art और Logo Design करें।
- अपने यूट्यूब Channel के लिए एक Video Intro बनायें।
- अपने Channel पर अपनी खुद की बनाई गई वीडियो अपलोड करें। जो सिर्फ आपकी Copyright हो।
- Video Upload करने के बाद उसे अपने दोस्तों और Social Media पर Share करे जिसे आपको ज्यादा Views मिले।
- अपनी Video मैं लोगो को Channel को Subscribed करने के लिए बोलें।
- जब आपके Channel की Video लोगो को पसंद आने लगेगी तो आपकी Video पर Views और Subscriber भी बढ़ने लगेंगे तब आप अपने Channel से पैसे कमा शुरू कर सकते है। Youtube से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है।
Youtube से पैसे कैसे कमाए
जब बात Online से पैसे कमाने की होती है तब लोगों को दो ही अच्छे Options नज़र आते हैं एक है Blogging और दूसरा है Youtube बहुत से लोग Blogging को उसके अच्छे CPU होने के कारण ज्यादा पसंद करते हैं Youtube की तुलना में, या शायद Blogging मैं सिर्फ लिखना ही होता है जो की उन्हें ज्यादा आसान लगता है.
लेकिन वो शायद ये भूल जाते हैं की Blogging के अलावा भी एक बहुत ही अच्छी Option हैं और वो है Youtube में Video बनाना और उसे बाद में Monitize करना. आपको ये बात जान के ताजुब होगा की Youtube में आप Blogging की तुलना में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, और ये बात बिलकुल सच है. इसके साथ और एक भी कारण है की लोग पढने की तुलना में देखना ज्यादा पसंद करते हैं इसीलिए तो
Books या किताबों की जगह हमारे Hindi Films ज्यादा Popular हैं और ये बात तो शायद आपको ओ पता है.
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know