Ticker

10/recent/ticker-posts

एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम क्या है - What is Affiliate Marketing Program

 एफिलिएट मार्केटिंग 

ऑनलाइन के बहुत से कार्यों में से एक महत्तवपूर्ण कार्य है- सहबद्ध विपणन, जिसे  Affiliate Marketing कहते हैं, यह एक ऐसा कार्य है, जिससे आप आसानी से ऑनलाइन ( Online ) पैसे कमा सकते हैं। Affiliate Marketing एक कमीशन Base कार्य है, जो किसी भी कंपनी के Product या Service को अपने Blog Website या Social Media के माध्यम से Promote या प्रसार करना Affiliate Marketing कहलाता है,


जिसके बदले में वह विक्रेता कंपनी उस व्यक्ति को Affiliate Marketing Company द्वारा  विक्रय वस्तु या सर्विस पर कमीशन देती है, यह कमीशन 0.1% से लेकर 25 % तक या अधिक भी हो सकता है यह प्रोडक्ट  Category पर निर्भर करता है।Affiliate Marketing दुबारा Earning के लिए प्रोडक्ट Book Selling, Web Hosting, Electronics, Software, Domain, Website या फिर कुछ भी हो सकता है।

यह भी जाने :- शेयर मार्केट मे टेक्निकल एनालिसिस कैसे करे

आजकल ब्लॉग्गिंग और Website ऑनलाइन से पैसा कमाने का बहुत बड़ा जरिया बन गया है। काफी लोग बहुत सारी टेक्निक्स इस्तेमाल करते हैं अपने ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए, जैसे; सर्विस प्रोवाइड करके, किसी प्रोडक्ट को सेल करके, AdSense  एडवरटाइजिंग, वीडियो, SEO इत्यादि। मगर आज हम बात करने जा रहे हैं, बहुत आसान और सरल तरीके से पैसा कमाने की, हम बात करने जा रहे हैं Affiliate Marketing की। अगर आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट प्रयोग करते हैं 

तो बस आपको उनको इस्तेमाल करके किसी भी आर्गेनाइजेशन या कंपनी की सर्विसेज या प्रोडक्ट्स को प्रोमोट या Recommend  करना है। इसके बदले में वो आर्गेनाईजेशन या कंपनी आपको कमीशन देती है, ये कमीशन उस सेल का कुछ परसेंट (%) हो सकता है या कोई फिक्स्ड अमाउंट भी हो सकता है।

यह भी जाने :- शेयर मार्केट मे सुरुआत कहा से करे

आप अलग-अलग वस्तु या सर्विस के लिए अलग-अलग कमीशन पा सकते हैं, ये प्रोडक्ट्स के हिसाब से फिक्स होता है और ये प्रोडक्ट्स कुछ भी हो सकते हैं, जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, Web Hosting फुटवेयर्स, क्लोथिंग इत्यादि, जैसा कि पहले बता चुके हैं।

Affiliate Program क्या है?

Affiliate Program उस कंपनी या आर्गेनाजेशन ( Organisation ) के दूवारा प्रयोग किया जाता है, जो Affiliate Program  के जरिये अपने प्रोडक्ट्स या सर्विस को प्रमोट करती है और
जिसके लिए कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़े Referral Link देती है। इस प्रोग्राम के जरिये
कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स प्रमोट करती हैं और ये प्रोग्राम ऑफर करती हैं,

जिसके लिए एफिलिएट प्रोग्राम कंपनी अपने विक्रय प्रोडक्ट या सर्विस के लिए कमीशन देती है और Affiliate Program के दूवारा पुरे वर्ल्ड में अपना प्रोडक्ट विक्रय करती है, जिससे कंपनी की अच्छी ब्रांडिंग भी हो जाती है। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ