Ticker

10/recent/ticker-posts

आपत्तिजनक वाट्सएप संदेशों की शिकायत कैसे करे

 आपत्तिजनक वाट्सएप संदेशों की अब कर सकेंगे शिकायत 
 
वाट्सएप पर आने वाले आपत्तिजनक संदेशों की शिकायत अब लोग दूरसंचार विभाग (डीओटी )  से कर सकते हैं | एक अधिकारी के मुताबिक कहा गया है  कि शिकायत करने के लिए वाट्सएप संदेश , का स्क्रीनशॉट और मोबाइल  नंबर विभाग को ई-मेल करता होगा।शिकावत ccaddn-dot@nic.in पर भेजना होगा।

डीओटी के कंट्रोलर कम्युनिकेशंस आशीष जोशी ने एक ट्वीट में कहा कि यदि किसी को गाली-गलौज वाला या अपमानजनक वा जान लेने की धमकी भरा या अभद्र वाट्सएप संदेश मिलता है, तो कृपया संदेश का स्क्रीनशॉट और मोबाइल नंबर ccaddn-dot@nic.in पर ई-मेल करें। इस  पर जरूरी कार्रवाई करने के  लिए हम टेलीकॉम कंपनी और पुलिस प्रमुखों से संपर्क करेंगे। 


गौरतलब है कि पत्रकारों सहित कई चर्चित और प्रतिष्ठित व्यक्तियों की ओर से यह शिकायत आती रही है कि उन्हें गाली-गलौज और धमकी बाला संदेश भेजा गवा है | विभाग ने 19 फरवरी को एक आदेश में कहा था कि लाइसेंस की शर्तों के तहत नेटवर्क पर किसी भी रूप में आपत्तिजनक, अभद्र या अनधिकृत सामग्री चलाने पर रोक है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ