आपत्तिजनक वाट्सएप संदेशों की अब कर सकेंगे शिकायत
वाट्सएप पर आने वाले आपत्तिजनक संदेशों की शिकायत अब लोग दूरसंचार विभाग (डीओटी ) से कर सकते हैं | एक अधिकारी के मुताबिक कहा गया है कि शिकायत करने के लिए वाट्सएप संदेश , का स्क्रीनशॉट और मोबाइल नंबर विभाग को ई-मेल करता होगा।शिकावत ccaddn-dot@nic.in पर भेजना होगा।
डीओटी के कंट्रोलर कम्युनिकेशंस आशीष जोशी ने एक ट्वीट में कहा कि यदि किसी को गाली-गलौज वाला या अपमानजनक वा जान लेने की धमकी भरा या अभद्र वाट्सएप संदेश मिलता है, तो कृपया संदेश का स्क्रीनशॉट और मोबाइल नंबर ccaddn-dot@nic.in पर ई-मेल करें। इस पर जरूरी कार्रवाई करने के लिए हम टेलीकॉम कंपनी और पुलिस प्रमुखों से संपर्क करेंगे।
यह भी जाने :- वॉट्सएप क्या है What is WhatsApp
गौरतलब है कि पत्रकारों सहित कई चर्चित और प्रतिष्ठित व्यक्तियों की ओर से यह शिकायत आती रही है कि उन्हें गाली-गलौज और धमकी बाला संदेश भेजा गवा है | विभाग ने 19 फरवरी को एक आदेश में कहा था कि लाइसेंस की शर्तों के तहत नेटवर्क पर किसी भी रूप में आपत्तिजनक, अभद्र या अनधिकृत सामग्री चलाने पर रोक है ।
यह भी जाने :- फेसबुक क्या है - What is Facebook
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know