Ticker

10/recent/ticker-posts

वॉट्सएप क्या है What is WhatsApp

वॉट्सएप क्या है What is WhatsApp

वॉट्सएप के चैम्पीयन बने :- वॉट्सएप ' के नाम से आज बच्चा-बच्चा परिचित है। इसके माध्यम से लिखित संदेश, ध्वनि-संदेश, चित्र , विडियो इत्यादि भेजे जा सकते हैं। यही नहीं, अब तो इसके माध्यम से वॉयस कॉलिंग भी की जा सकती है, साथ ही इससे क॑स्ड फाइलें (जिप, पीडीएफ, एपीके, ईएक्सई, आर.ए.आर.) भी शेयर की जा सकती हैं। आज दुनिया भर में 45 से 50 करोड़ लोग रोजाना वॉट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए इंटरनेट आवश्यक है।

रचनाकार :- “वॉट्सएप' का निर्माण उन के “जैन कॉम" तथा अमेरिका के "यन एक्टन" ने किया और वर्ष 2009 इसकी विधिवत्‌ शुरुआत की। वर्ष 2044 में इसे फेसबुक ने खरीद लिया और इसमें कई नए फीचर जोड़े।

यह भी जाने :-  ब्लोगिंग क्‍या है What is Blogging

कैसे हों रजिस्टर? :- आपके पास स्माट फोन तथा इंटरनेट कनेक्शन है तो आप आसानी से 'वॉट्सएप' पर रजिस्टर हो सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले “गूगल प्ले स्टोर' से अपने फोन पर “वार्ट्सएप' एप्लीकेशन डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें। इस या में आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होता है। एंड्रॉयड यड बेस्ड फोन पर “वॉट्सएप' रजिस्टर होने के एक साल तक निःशुल्क है। इसके बाद 62 रुपए सालना देने पड़ते हैं। वैसे भारत में अभी एक साल बाद ही इसे निःशुल्क देने की घोषणा की गई है। आई फोन यूजर्स को शुरुआती फीस पहले दिन से ही देनी पड़ती है।

प्लेटफार्म :- “वॉट्सएप' कई प्लेटफार्म पर काम करता है। यह 'एंड्रॉयड , 'आई.ओ.एस. ', 'सिंबियन', “विंडोज फोन ऑपरेरिंग सिस्टम' इत्यादि को सपोट करता है। अब तो इसे पीसी तथा लैपटॉप पर भी ऑपरेट किया जा सकता है। 

ई-मेल आई डी की जरूरत नहीं :-  वॉट्सएप को रजिस्टर करने के लिए ई-मेल आई डी या "फाइल बनाने की जरूरत नहीं होती। जिन लोगों के पास 'वॉट्सएप' होता है, वे कॉन्टेक्ट में एक- दूसरे के नंबर सेव करके आपस में आवाज, चित्र , विडियो इत्यादि परस्पर शेयर कर सकते हैं। इंटरनेट कनेक्शन के खच के अतिरित  इसके लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता है। 

यह भी जाने :-  Web Hosting क्या है What is Web Hosting

कैसे काम करता है :- यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन में मौजूद सभी फोन नंबरों को स्कैन करता है और फिर उनमें से जो भी नंबर  वॉट्सएप का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें आपके 'वॉट्सएप' की कॉन्टेक्ट लिस्ट से जोड़ देता है। इस प्रकार प्रत्येक को एक-एक करके जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती। जैसे ही कोई व्यक्ति अपने  फोन में “वॉट्सएप' इंस्टॉल करता है, वैसे ही यह एप्लीकेशन सबके साथ संपर्क करने के लिए तैयार हो जाती है-- चाहे संदेश देश में करना हो या सात समुंदर पार विदेश में।

विज्ञापन नहीं :-  “वॉट्सएप' के जन्मदाता ' ॥यन एक्टन' तथा “जैन कॉम' दोनों को ही विज्ञापन से अरुचि है, अत: वे न तो “वॉट्सएप' का कोई विज्ञापन करते हैं, न इस पर विज्ञापन चारित करने की आज्ञा देते हैं। इसकी कमाई का एकमा  वार्षिक शुल्क है।

यह भी जाने :- डोमेन नेम क्‍या है What is Domain Name

वॉट्सएप के उपयोग :- वॉट्सएप आसान और किफायती होने के कारण वॉट्सएप ने एस.एम.एस., एम.एम.एस. इत्यादि सेवाओं को लगभग समान  कर दिया है। इसके उपयोग का क्षेत्र  दिन व दिन विस्तारित होता जा रहा है। लोग स्वयं भी इसके उपयोग के नए-नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। इसके उपयोग की सूची बहुत लंबी है--

  • इससे फोटो शेयर कीजिए
  • लिखित संदेश शेयर कीजिए।
  • बोलकर संदेश शेयर कीजिए।
  • विडियो भेजिए।
  • बधाई-संदेश भेजिए ।
  • शादी, जन्मदिन या अन्य अवसर पर शुभचिंतकों को निमं॑ण।
  • अपनी दुकान का विज्ञापन।
  • सब्जीवाले को मैसेज करके सब्जी मँगाइए।
  • वॉट्सएप से जुड़े न्‍यूज चैनल पर अपनी इलाकाई
  • मुख्य घटनाओं की तसवीरें व समाचार भेजें। 
  • वॉट्सएप पर पूरी चित्रि लिखकर भेजें।
  • रीयल टाइम में वॉइस कॉलिंग करें।
  • “वॉट्सएप' पर बनाकर एक-दूसरे से जुड़े रहें व अपने विचार शेयर करें।

रेफरल :- “वॉट्सएप' रजिस्टर कराने के दौरान केवल अपने मोबाइल नंबर का वैरिफिकेशन कराना पड़ता है, जिसके लिए ओ.टी.पी (बन टाइम पसवॉर्ड ) उसी नंबर पर भेजा जाता है। ।फाइल में नाम कुछ भी लिखा जा सकता है और फोटो के स्थान पर अपनी या आप कोई भी फोटो लगाने के लिए स्वतंत्र है।

यह भी जाने :- YOUTUBE किया है ? What is YouTube

प्रतिबंध :-  इसकी  शर्त के मुताबिक इस पर गेर - कानूनी गतिविधिया नहीं चलाई जा सकती जेसे -किसी को धमकी देना , ब्लैक्मैल करना , अश्लील विडिओ या फोटो भेजना गाली देना आदि। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ