Ticker

10/recent/ticker-posts

पासवर्ड मे सेंध लगाने वालों से कैसे बचे

हर जगह  सब्सक्राइब करने से बचे, दो ईमेल आईडी का प्रयोग करें  

आज मोबाइल पर घर बैठे ही शॉपिंग हो रही है। खातों में रुपये ट्रांसफर हो रहे हैं। हालांकि सभी ट्रांजेक्शन को सुरक्षित करने के लिए पासवर्ड की व्यवस्था है, मगर पासवर्ड में सेंध लगने की खबरें इंटरनेट की दुनिया से जुड़े हर व्यक्ति की घबराहट बढ़ा देती है। ऐसी हर खबर के बाद कई लोग अपने पासवर्ड बदलते दिख जाते हैं।

कंपनियां भी अक्सर अपने कर्मचारियो  को समय-समय पर ईमेल व अन्य अकाउंट के पासवर्ड बदलने की सलाह देती रहती हैं। पासवर्ड क्या है और इसे कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है, वह सवाल सबके मन में रहता है। सरल शब्दों में समझ्चें तो पासवर्ड अपने नाम से ही संदेश देता है कि इसे हमेशा अपने पास रखें। जैसे ही आपसे दूर हुआ यानी आपने किसी और को बताया, आप खतरे की जद में आ जाते हैं।

यह भी जाने :- Youtube से पैसे कैसे कमाए - How to earn money from youtube

कैसा होना चाहिए पासवर्ड: आइटी एक्सपर्ट रक्षित टंडन का कहना है कि ऐसा पासवर्ड रखने से बचें, जिसका आसानी से अनुमान लगाया जा सके। अपना वा किसी परिचित, परिजन का नाम नहीं रखें । शून्य से नौ तक की गिनती वा एबीसीडी जैसे आसान पासवर्ड भी खतरनाक हो सकते हैं। किसी का नाम पासवर्ड में इस्तेमाल करना ही हो, तब प्रयास करें कि उसके आगे वा पीछे पांच या छह अंकों का कुछ ऐसा कॉम्बिनेशन रखें, जिसका अंदाजा ना लगावा जा सके। यह कॉम्बनेशन उसी व्यक्ति का जन्मदिन, मोबाइल नंबर, आपका जन्मदिन या मोबाइल नंबर तो बिलकुल नहीं होना चाहिए।

हर जगह सब्सक्राइब करने से बचे :- हैकर्स के निशाने से बचने के लिए जरूरी है बिना वजह कहीं भी सब्सक्राइब और साइन अप की आदत से बचें। बेहतर होगा दो ईमेल आइडी का प्रयोग करें। महत्वपूर्ण जगहों पर जो ईमेल आइडी। रजिस्टर्ड हो, उसका इस्तेमाल छोटी-मोटी वेबसाइट पर वहीं करें।

यह भी जाने :- YOUTUBE किया है ? What is YouTube

ऐसे लगाते हैं हैकर पासवर्ड मे सेंध :- आमतौर पर हैकर छोटी और कम सुरक्षित वेबसाइट्स को निशाना बनाते हैं | कई लोगों के मन में सवाल आता है कि इस डिटेल को चुराकर हैकर क्या कर? दरअसल एक ही ईमेल  आइडी और एक ही जैसा पासवर्ड कई जगह इस्तेमाल करने वालों को ऐसी स्थिति में ज्यादा खतरा रहता है। हैकर को किसी एक वेबसाइट पर आपकी लॉगइन आइडी और पासवर्ड का पता लगता है, तो वह उसका इस्तेमाल हर संभावित जगह करता है।

सबका का अलग होना चाहिए पासवर्ड :- आज की तरीख में पासवर्ड का इस्तेमाल इतनी जगह पर करना पड़ता है कि याद रखना मुश्किल हो जाता है। इससे ब ने के लिए कई लोग हर जगह एक ही जैसे पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करना घातक हो सकता है । बैंकिंग पासवर्ड, ईमैल आइडी पासवर्ड और अन्य महत्वपूर्ण लॉगइन पासवर्ड हमेशा अलग- अतग रखें। साथ ही इनमें से कोई भी पासवर्ड कहीं और इस्तेमात नहीं करें।

यह भी जाने :- फेसबुक क्या है - What is Facebook


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ